लालकुआं: ₹3498 करोड़ में सेंचुरी पल्प एवं पेपर का ITC लिमिटेड को सौदा, CEO अजय गुप्ता ने दी अहम जानकारी”

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एवं पेपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड, मुंबई और आईटीसी लिमिटेड, कोलकाता के बीच ₹3498 करोड़ में व्यापार हस्तांतरण समझौता संपन्न हुआ है। इस हस्तांतरण प्रक्रिया को पूरी तरह लागू होने में लगभग 5 से 6 महीने का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ : यहां घर में लगी भीषण आग में जिंदा जली 70 साल की बुजुर्ग महिला

अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय बसंत कुमार बिड़ला द्वारा 1981 में स्थापित इस उद्योग का व्यावसायिक उत्पादन जुलाई 1984 से शुरू हुआ था। समय-समय पर कारखाने में नए संयंत्रों की स्थापना की गई, जिससे यह उद्योग देश के प्रमुख कागज उत्पादक कारखानों में शामिल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यहां संदिग्ध परिस्थितियों में वनकर्मी का शव पेड़ से लटका मिला, परिवार में मचा कोहराम

आईटीसी लिमिटेड देश के पेपर उद्योग में अग्रणी है और इसका व्यापार एफएमसीजी, कृषि व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी, कागज उत्पाद और पैकेजिंग क्षेत्रों तक फैला हुआ है। आईटीसी लिमिटेड के पास भद्राचलम और बोल्लाराम (तेलंगाना), त्रिवेणी (पश्चिम बंगाल) और कोवई (तमिलनाडु) में पेपर उत्पादन इकाइयां हैं।

यह भी पढ़ें 👉  2 अप्रैल का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

अधिग्रहण के बाद सेंचुरी पल्प एवं पेपर में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों और सेवादाताओं के हित पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। उद्योग की वर्तमान उत्पादन क्षमता और विकास योजनाएं जारी रहेंगी तथा कारखाना पहले की तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।