लालकुआं: यहां दबंग युवकों ने रेलवे फाटक जबरदस्ती खोलने को लेकर गेटमैन से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग पर जबरन रेलवे फाटक खुलवाने को लेकर दबंग किस्म के कुछ युवकों ने गेटमैन से अभद्रता की, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ कर्मी से भी उक्त युवकों ने जमकर अभद्रता की, रेल कर्मियों ने उक्त घटना की वीडियो बनाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि बीती रात लगभग 9:30 बजे जब रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी लालकुआं रेलवे स्टेशन में खड़ी थी। स्टेशन मास्टर के आदेश अनुसार गाड़ी संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस को पास करने के लिए गेट बैरियर को बंद किया गया था। इस दौरान तीन चार युवकों ने पोस्ट पर आकर गेट खोलने के लिए गेटमैन पर दबाव बनाने लगे परंतु उसके द्वारा बताया गया कि गेट गाड़ी संख्या 15014 के लिए बंद है तो इसके बाद उक्त लोगों द्वारा गेटमैन से गाली गलौच की गई, व गेट खोलने के लिए जबरदस्ती की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : हरिद्वार में डॉक्‍टर का शव मिलने से सनसनी, हत्‍या की आशंका

जिसकी ऑन ड्यूटी गेटमैन द्वारा मौके की वीडियोग्राफी की गई। तथा मामले की सूचना उसके द्वारा ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को दी गई, जो मौके पर आए उनके साथ भी उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज की गई। इसके उपरांत रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ लालकुआं को सूचित करने पर मौके पर स्टाफ गया जिनके साथ भी उपरोक्त लोगों द्वारा गाली गलौज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC : सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह-ग के 241 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

गेटमैन कमलेश राजभर की शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट लालकुआं में उक्त चार-पांच युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गेटमैन से अभद्रता और गेट खोलने के लिए दबाव बनाने के आरोप में रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरपीएफ ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों का तबादला, आदेश जारी

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।