लालकुआं: गौला नदी के इन चार निकासी गेटों का हुआ शुभारंभ, वाहन स्वामियों ने किया विरोध

लालकुआं। वन विभाग और वन निगम ने गौला नदी के आंवला चौकी गेट, गोरापड़ाव गेट, बेरीपडाव गेट, लालकुआं गेट का शुभारंभ कर दिया है। जबकि पहले दिन एक भी वाहन ने उपखनिज की निकासी नहीं की, वाहन स्वामियों ने बेरीपढ़ाव निकासी गेट में जाकर विरोध प्रदर्शन किया।
सोमवार को वन निगम में डीएलएम वाई के श्रीवास्तव व गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने गौला नदी के चार गेटो का शुभारंभ किया, वन विभाग व निगम ने सभी गेटों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर अपने कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। पहले दिन एक भी वाहन ने उपखनिज निकासी नहीं की, जैसे ही वाहन स्वामियों को इसका पता चला तो वह बेरीपडाव गेट में इकट्ठे हो गए और विरोध करने लगे। वाहन स्वामियों का कहना है जब तक सरकार द्वारा वाहन स्वामियों की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक कोई भी वाहन गेट के अंदर नहीं जाएंगे।
गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा की अभी तक शीशमहल गेट के अलावा कोई भी गेट में कोई फार्म जमा नहीं हुए हैं जिस दिन शीश महल गेट खुलेगा उस गेट पर टेंट गाडकर गौला खनन संघर्ष समिति अपना आंदोलन करेगी।