नैनीताल: यहां बोलोरो और बाइक की जोरदार टक्कर, लालकुआं के दो युवकों की दर्दनाक मौत

नैनीताल। गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसे में बोलेरो टैक्सी से टकराने के कारण दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त घटना से दोनों मृतक परिवारों में कोहराम मच गया है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पाडली के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही बाइक तथा मुनस्यारी से हल्द्वानी की तरफ जा रही बोलोरो की आपस मे जोरदार टक्कर हो गयी , जिसमे टक्कर के बाद बाइक सवार वाहन समेत 50 मीटर दूर तक सड़क में जा गिरे, वही घटना के बाद दोनो बाइक सवार सालिक अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी ग्राम आजादपुर लालकुआं उम्र 39 वर्ष तथा ओमकार सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआं उम्र 33 वर्ष सड़क पर अचेत आधे घण्टे तक अचेत अवस्था मे पड़े रहे, स्थानीय लोगों और राहगीरों ने पुलिस और 108 स्वास्थ्य सेवा को सूचना दी। घायलों को खैरना अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मुनस्यारी से आई टैक्सी बोलेरो संख्या यू.के.05 टी.ए.3939 के चालक देवेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है।
इधर जैसे ही मृतकों के पड़ोसियों को घटना की जानकारी लगी तो क्षेत्र मैं हड़कंप मच गया। उनके घरों को घटना की सूचना दे दी गई है। जिसके बाद दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। इनवर्टर की दुकान के स्वामी सलीम अभी अविवाहित हैं, जबकि ओंकार सिंह के दो नन्हे मुन्ने बच्चे हैं, घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।