नैनीताल: यहां शादी के 6 दिन बाद युवक की मौत, जंगल में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

नैनीताल। नैनीताल जनपद के कालाढूंगी से दुखद खबर आ रही है, जहां शादी के 6 दिन बाद युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई है। वहीं मृतक के भाई ने आत्महत्या करने की बात से इंकार किया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। नवविवाहित युवक की अकस्मात मौत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बजुनिया हल्दू कोटाबाग निवासी नीरज (27) का विवाह 11 जून को गरमपानी की खैरना निवासी रजनी से शादी हुई थी। बुधवार सुबह नीरज का शव घर से कुछ दूर जंगल में बेसुध पड़ा मिला। ग्रामीणों द्वारा इस बात की जानकारी मिलने पर नीरज के परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने नीरज को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस ने प्रथमदृष्टया में जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मौत होने की आशंका जताई है। हांलांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि नीरज बहुत हिम्मती लड़का था और वह आत्महत्या नहीं कर सकता। नवविवाहित युवक की मौत से परिजनों तथा दुल्हन पक्ष के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।