नैनीताल: यहां नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। अल्मोड़ा जिले के काकड़ीघाट क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। सिरौता नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान योगेश बोरा (18 वर्ष) पुत्र बालम सिंह और करन सिंह (18 वर्ष) पुत्र ठाकुर सिंह, निवासी घिंघारी, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शिक्षा विभाग ने इन 17 निजी स्कूलों को भेजा नोटिस, मान्यता रद्द करने की चेतावनी, जानिए मामला…!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार दोस्त नदी में नहाने गए थे। इस दौरान योगेश और करन नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथी अमन सिंह और शुभम बोरा ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। देखते ही देखते दोनों की आंखों के सामने दोस्त नदी में समा गए।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में राफ्टिंग बनी मौत का सफर, गंगा में गिरने से युवक की मौत, देखिए खौफनाक वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रानीखेत पुलिस व राजस्व विभाग को जानकारी दी गई। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।