नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से राहत, अगली 17 सितंबर को होगी सुनवाई
लालकुआं। यौन शोषण और पाक्सो के आरोप में फसे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई मंगलवार 17 सितंबर को होगी।
बताते चले कि नैनीताल दुग्ध उत्पादन संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने दुष्कर्म और नाबालिग बेटी से दुराचार के आरोप लगाए थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही सियासी महकमे में भूचाल आ गया था वही विपक्ष को बैठे बैठे एक मुद्दा भी मिल गया था।
आज उच्च न्यायालय में वरिष्ठ न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने ये रोक अगली सुनवाई यानी मंगलवार 17 सितंबर तक के लिए लगाई है।