नैनीताल: यहां उधार के रुपये वापस मांगने पर अधेड़ की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

कालाढूंगी। नैनीताल जनपद के अंतर्गत कालाढूंगी क्षेत्र में पैसों के लेन-देन में देनदार ने गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्यारे को पकड़ कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, कोटाबाग मायापुर निवासी बिशन सिंह रावत (62) पुत्र उदय सिंह रावत अपनी बाइक लेकर शुक्रवार को दिन में खाना खाने के बाद घर से निकल गए। शाम तक वापस न आने पर उनके पुत्र चंदन रावत ने उनसे फोन कर बात की तो बिशन सिंह ने बताया कि वो श्रीराम के पास पैसे लेने गए हैं। थोडी देर बाद फोन स्विच ऑफ आने पर चंदन अपने वाहन से श्रीराम के घर गया। जहां बिशन सिंह की बाइक देख उनके बारे में पूछा तो वह लाखों रुपए फिरौती मांगने लगा। जिस पर चंदन बन्नाखेडा चौकी पर तहरीर दी। बाजपुर ने रात मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए श्रीराम उम्र 34 पुत्र रामपाल निवासी बल्ली बन्नाखेडा को उठाकर पूछताछ शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

एसआई विक्रम धामी ने बताया कि पूछताछ में बताया कि श्रीराम ने ढाई साल पहले बिशन सिंह को बाइक गिरवी रख कर 15 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। जिसकी व हर महीने किश्त भी दे रहा था। कुछ महिनों के लिए वह चंढीगढ़ चला गया। वापस आने पर बिशन सिंह से अपनी बाइक मांगी व किश्त देते रहने की बात की। बिशन सिंह ने रुपये देने पर ही बाइक देने की बात कही। जिस पर उसने बिशन सिंह को ठिकाने लगाने की सोच कर शुक्रवार को पूरे पैसे देने की बता कहकर बिशन सिंह को कोटाबाग बुलाया। बिशन सिंह के पैसे मांगने पर श्री राम ने कहा कि जो पैसे लाया था उसकी मैने शराब पी ली है। आप मुझे बाइक से घर छोड़ भी आना व पैसे भी ले आना। जिस पर श्रीराम उनकी बाइक में बैठक कर बल्ली चैक पोस्ट से दो किलोमीटर दूर बन्नाखेडा रेंज के घने बीच में सूर्ती खाने की बात कहकर बाइक रूकवाई तभी मौका पाकर बिशन सिंह के गले में चाकू से तीन वार कर हत्या कर शव को झाड़ियों में छुपा कर बाइक लेकर घर आ गया। पुलिस ने हत्यारे के निशादेही पर शव, चाकू व बाइक बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

बाजपुर एसआई विक्रम धामी ने बताया कि हत्यारोपी धारा 201, 302 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, चौकी प्रभारी बैलपडाव बिरेन्द्र विष्ट, बन्नाखेडा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी, कोटाबाग चौकी प्रभारी विजय कुमार मौजूद रहे।