बिन्दुखत्ता: युवती ने पड़ोसी युवक पर लगाया छेडछाड़ व मारपीट का आरोप,……कार्यवाही की मांग

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता निवासी एक युवती ने अपने पड़ोसी नशेड़ी युवक पर उसके साथ छेडछाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुऐ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, वहीं नशेड़ी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बिन्दुखत्ता के रावत नगर द्वितीय निवासी एक युवती ने स्थानीय कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि उसके पडोस में रहने वाले मनोज मेहता पुत्र धरम सिंह मेहता जोकि एक नशेड़ी किस्म का युवक है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मनोज मेहता उसके साथ विगत लम्बे से छेड़छाड करता आ रहा है पीड़िता का कहना है कि उसके परिवार द्वारा कई बार मनोज को समझाने की कोशिश कि लेकिन मनोज अपनी हरकतों से बाज नही आया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लापता महिला का जंगल में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी...

शिकायत में पीड़िता ने कहा कि बीती 7 अगस्त की रात्रि नशे में धुत मनोज ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ तथा उसकी मां प्रेमा देवी के साथ मारपीट की जिसमें उसकी मां को चोटे आई है वही पीड़िता का आरोप है कि घटना के दूसरे दिन पुलिस को लिखित सुचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी युवक पर कोई कार्यवाही नही की गई जिसे उक्त युवक के हौसले बुंलद है।

यह भी पढ़ें 👉  30 मार्च का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

पीड़िता ने नशेड़ी युवक मनोज पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि आज सुबह जब वह अपने घर से लालकुआं बैक को जा रही थी तभी पीछे से स्कूटी में आकर मनोज ने उसे रेलवे फाटक के समीप रोक लिया और जहां मनोज ने उसे गाली- गलौच की तथा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला और उसकी मां प्रेमा देवी ने नशेड़ी युवक मनोज मेहता की हरकतों से तंग आकर आज एक बार फिर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

इधर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी मनोज की स्कूटी को बरामद कोतवाली में खड़ा कर दिया है। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। वही, नशेड़ी युवक मनोज की हरकतों से पीड़िता और उसका परिवार डरा और सहमा हुआ है। पीडि़ता ने उक्त युवक से अपने और अपने परिवार को जान माल का खतरा बताया है उसने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।