रामनगर: यहां बाघ के हमले में लापता युवक का इस हाल में मिला शव, मचा हड़कंप

रामनगर। शनिवार की देर रात नेशनल हाईवे 309 कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे मोहान एवं धनगढ़ी क्षेत्र के बीच तीन युवकों पर बाघ के हमले के कई घण्टों बाद युवक का शव बरामद हो सका है। बाघ ने मृतक युवक के आधे शरीर को खा दिया।
आपको बता दें कि शनिवार की शाम को नफीस निवासी मोहल्ला खताडी अपने पड़ोसी दोस्त मोहम्मद शमी एवं इंदिरा कॉलोनी निवासी रवि नेगी के साथ मोहान क्षेत्र में घूमने गए थे इसी बीच यह तीनों लोग बताया जा रहा है कि शराब पी रहे थे अचानक जंगल की ओर से आए एक बाघ ने नफीस पर हमला बोल दिया और उसे जंगल की ओर खदेड़ता हुए ले गया।
जबकि नफीस के साथ मौजूद दोनों दोस्तों ने भागकर जान बचाई और घटना की जानकारी वन कर्मियों को दी जिसके बाद 1 कर्मी व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नफीस को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया लेकिन रात्रि में नफीस का मोबाइल व पेंट जंगल में बरामद हुई। रविवार की सुबह फिर सर्च अभियान चलाया गया तो नफीस का शव लहूलुहान हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ मृतक के भाई मुर्सलिम ने बताया कि जब भाई का शव बरामद हुआ तो उस दौरान आसपास बाघ के दहाड़ने की आवाज भी आई।
जिसके बाद हाथियों पर गश्त कर रहे वन कर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए मौके से टाइगर को खदेड़ा गया आपको बता दें कि इस क्षेत्र में यह चौथी घटना है जिसमें टाइगर द्वारा चार लोगों को अपना शिकार बनाया जा चुका है तथा कई लोग उसके हमले में घायल हो चुके हैं। हालांकि इस क्षेत्र में बाघ की लगातार गतिविधियों को लेकर सीटीआर प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में धारा 144 पूर्व में लगाई गई थी।
वहीं इस मामले में रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी वही विभाग द्वारा मृतक युवक के दोनों दोस्तों के खिलाफ भी विभाग द्वारा विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।