नैनीताल में दर्दनाक हादसा: पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर महिला की मौत

नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय महिला की जान चली गई। ग्राम पंचायत कुंडल गांव की लक्ष्मी देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह पहाड़ी पर घास काट रही थीं, तभी ऊपर से एक बड़ा पत्थर गिरा और वह उसकी चपेट में आ गईं।
ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर लगते ही लक्ष्मी देवी नीचे खेत में जा गिरीं और मौके पर मौजूद अन्य महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। तुरंत स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस और खनस्यूं थाने को हादसे की सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से लक्ष्मी देवी को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खनस्यूं के तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने महिला की मौत की पुष्टि की और बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लक्ष्मी देवी के पति किसान हैं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।