उत्तराखंड: राज्य में भारी बारिश का रेड अलर्ट के चलते इस जिले के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी…

ख़बर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद अन्तर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा आशीष चौहान ने दिनांक 15.09.2022 को जनपद पिथौरागढ़ में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए हैं आदेश में समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।