उत्तराखंड: यहां भूकंप के झटके हुए महसूस, लोग घरों से बाहर निकले

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई, जबकि इसका केंद्र पिथौरागढ़ में था। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए थे।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से सटे कुछ इलाकों में आज शाम 7 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का लेटीट्यूड 29.85 नॉर्थ और लॉन्गिट्यूड 80.52 ईस्ट रिपोर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके हल्के थे इसलिए किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.