शादी समारोह से चुराते थे जेवरात, ढाई लाख की ज्वेलरी के साथ दो चोर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर में शादी समारोह में ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास करीब ढाई लाख रुपए की ज्वेलरी और नगदी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसपी सिटी चंद्र शेखर घोड़के ने इस मामले का खुलासा किया है.

उन्होंने बताया कि दोनों आरपोपियों को रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बारातियों के साथ शादी समारोह में शामिल होते थे और फिर मौका पर ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर देते थे.

पुलिस ने बताया कि बीती 8 फरवरी को दिनेश चंद्र निवासी अल्मोड़ा ने थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर दी थी. तहरीर के जरिए उन्होंने बताया था कि उसके बेटे दीपक पंत की बारात अल्मोड़ा से रुद्रपुर न्यू संगम वाटिका बैंकेट हॉल नैनीताल रोड में आई थी. जब बारात गेट पर पहुंची थी और स्वागत का रिबन कट रहा था तो उनके पास मौजूद बैग जिसमें लगभग ₹19000 नगद एवं दुल्हन को चढ़ाने के लिए आभूषण (सोने का आठ आने का नथ, चार आने का मांग टीका, सवा तोले का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल, पैरों के एक जोड़ी चांदी के बिछिया) पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की तफ्तीश में जुटी. चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने बैंकेट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, जिसके पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा. उसी के आधार पर पुलिस ने देर रात मुखबिर की पुख्ता जानकारी पर मोदी मैदान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से करीब ढाई लाख की ज्वेलरी और 2150 रुपए की नगदी बरामद हुई. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज पाल उर्फ भोला निवासी संतोषी माता मंदिर के सामने खेड़ा थाना रुद्रपुर और शाहाबाज उर्फ चाइनीज निवासी लालपुर थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर बतायाय पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी नशेड़ी है.