उधमसिंह नगर: यहां 130 रुपये के विवाद में बेटी के घर आए बुजुर्ग की हत्या,……मुकदमा दर्ज

किच्छा। पुलभट्टा थाना क्षेत्र में महज 130 रुपये के लेनदेन को लेकर एक बुजुर्ग की ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, थाना भोजीपुरा जिला बरेली यूपी के ग्राम भूड़ा निवासी मो. रफीक (70) पुत्र मसूद की बेटी नथिया का निकाह सिरौलीकलां निवासी छोटन के साथ हुआ है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को छोटन का पड़ोसियों से 160 रुपये के लेनदेन में विवाद हो गया था। इस दौरान मो. रफीक की बेटी नथिया और उसकी बहू भूरी को पड़ोसियों ने पीट दिया था। जिससे दोनों सास-बहू घायल हो गईं। परिजनों ने दोनों को रुद्रपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
मो. रफीक को शुक्रवार सुबह बेटी के घायल होने की सूचना मिली। उनका राजीनामा करवाने के लिए वह शाम करीब तीन बजे भोजीपुरा से सिरौली में बेटी के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि समझौता वार्ता के दौरान दूसरे पक्ष ने ईंट, पत्थर, डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान कुल्हाड़ी के बेंट से मो. रफीक के सिर पर चोट लग गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े तो रिश्तेदार उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां डाॅक्टर ने मो. रफीक को मृत घोषित कर दिया।
एसओ कमलेश भट्ट ने बताया कि 130 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की ईंट मारकर हत्या कर दी गई है. मामले में परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।