उत्तराखंड : शीतलहर के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए इस जिले में कल फिर रहेंगे स्कूल बन्द, जिलाधिकारी ने दिये आदेश –

उधमसिंह नगर। शीतलहर के दृष्टिगत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड के लिए दिनांक 28.12.2022 से 01.01.2023 तक 05 दिनों के मौसम पूर्वानुमान द्वारा दिनांक 29.12.2022 को ओरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है।

जिसके दृष्टिगत ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डॉ युगल किशोर पंत ने पूर्व की भांति जनपद के समस्त आँगनवाड़ी केन्द्र, शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 05 तक दिनांक 29 दिसंबर को भी अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है।