उत्तरकाशी: यहां नदी में गिरी कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत…

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बिशंनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास ओमनी कार के नदी में गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान श्रीमती इंदिरा देवी पत्नी उत्तम सिंह उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी, कर्णलाल पुत्र सेवालाल उम्र 52 वर्ष निवासी साल॔ग तहसील भटवाड़ी, श्रीमती आशा देवी पत्नी मंगदास उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी तहसील पटवारी तथा श्रीमती दुर्गा देवी पत्नी श्री धर्म सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी के रूप में हुई।
जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल हुए वाहन चालक आदित्य रावत पुत्र रामचंद्र उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी तहसील भटवाड़ी तथा लुद्दार सिंह पुत्र योगेश उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार 4:00 बजे तहसील भटवाड़ी क्षेत्र के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान और बिहार आश्रम बिशनपुर के पास एक ओमनी UK-10TA-0941 जो उत्तरकाशी से द्वारी गांव की ओर जा रहा थी। वह रोड से लगभग 60 मीटर नीचे भागीरथी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त वाहन में 6 लोग सवार थे जिसमे 4 की मौके पर मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कर सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

घटना से भटवाड़ी क्षेत्र में शोक की लहर है। एक ही गांव के पांच लोग कार में सवार थे जिसमें से तीन लोगों मौत हो गई।