बिन्दुखत्ता में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति इंद्रानगर तृर्तीय में प्रबन्ध कमेटी का हुआ गठन

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ की हल्द्वानी ब्लॉक के द्वितीय चरण में शनिवार को बिन्दुखत्ता क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति इंद्रानगर तृर्तीय में प्रबन्ध कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रतिनिधि, का चयन हुआ।

दुग्ध उत्पादकों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर हरीश चंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष हेमा भट्ट, प्रतिनिधि केवलानन्द भट्ट, बीना भट्ट, प्रबन्ध कमेटी सदस्य में चन्दन सिंह पलियाल, ईश्वरी नाथ, महेन्दर सिंह बिष्ट, देवकीनन्दन जोशी को चुना गया।