हल्द्वानी। रेलवे भूमि पर बसे लोगों के घरों में नोटिस से मचा हड़कंप

हल्द्वानी- रेलवे भूमि पर बसेे लोगों के घरों में एक बार फिर नोटिस से हड़कंप मच गया है। रेलवे ने 1010 लोगों के यहां 15 दिन में भूमि खाली करने का नोटिस दिया गया है। बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे अपनी भूमि खाली कराने की कार्यवाही समय-समय पर करता रहा है। इसे लेकर कई बार पूर्व में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाती रही है। साथ ही समय-समय पर नोटिस जारी किए जाते रहे हैं। इस बीच रेलवे ने एक बार फिर भूमि को खाली कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे ने सोमवार को बनभूलपुरा थाना पुलिस की मौजूदगी में नोटिस जारी किये।
रेलवे ने नोटिसों में 15 दिन के अंदर भूमि खाली करने का समय दिया है। भूमि खाली करने के नोटिस आने से यहां के लोगों में हड़कंप मच गया है।