हल्द्वानी : परिजनों ने मोबाइल नहीं दिलाया तो पहले नस काटी फिर फंदे पर झूल गई किशोरी

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में परिजनों ने मोबाइल नहीं दिलाया तो नौवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली। इसके बाद फांसी के फंदे पर झूल गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने निकली बहन की सड़क हादसे में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मुखानी थाना एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि बीते बुधवार देर शाम उन्हें एक निजी अस्पताल से मामले की सूचना मिली। छात्रा अस्पताल में मृत अवस्था में लाई गई थी। सूचना पर तत्काल पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस पूछताछ में लामाचौड़ निवासी राजन कुमार ने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी के साथ किसी काम से आरटीओ ऑफिस जाना था। इसी बीच उनकी 13 वर्षीय बेटी वंशिका मोबाइल की मांग करने लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  29 मार्च का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

उन्होंने मोबाइल की जगह पढ़ाई पर ध्यान लगाने की बात कही और घर से चले गए। जब वापस लौटे तो वंशिका फंदे पर लटकी हुई थी। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि बच्ची के हाथ में नस काटने के निशान भी हैं। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।