हल्द्वानी: यहां नाबालिक किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र की रहने वाली आठ माह की गर्भवती 13 वर्षीय नाबालिग ने अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इसके बाद परिजनों ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय किशोरी की हालत मंगलवार को अचानक बिगड़ी तो घर वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जांच के बाद पता चला कि किशोरी आठ माह की गर्भवती है। जांच रिपोर्ट आते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पुलिस को दी तहरीर में किशोरी के भाई ने बताया कि आठ माह पहले बनभूलपुरा के जिस इलाके में रहते थे वहां उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने किशोरी से दुष्कर्म किया। साथ ही इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के चलते किशोरी ने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लापता महिला का जंगल में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी...

पुलिस के मुताबिक, देर रात किशोरी ने महिला अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। वहां से जच्चा-बच्चा को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया है। वहीं किशोरी की हालत में सुधार होने पर उससे परिजनों ने बातचीत की तो पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने रामपुर निवासी आरोपी को बनभूलपुरा से गिरफ्तार कर लिया। वह बढ़ाई का काम करता है।