हल्द्वानी: प्रेमी के घर में घुसकर प्रेमिका ने किया हंगामा, दोनों में हुई जमकर मारपीट,….फिर

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब दो युवक और युवती सरेआम भिड़ गए. इतना ही नहीं मामला पुलिस तक जा पहुंचा. जहां दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई. बाद में पता कि दोनों के बीच मामला प्रेम प्रसंग फिर ब्रेकअप से जुड़ा है. जिसमें युवक, युवती का पूर्व प्रेमी है. वहीं, दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक युवती का हल्द्वानी निवासी दूर के रिश्तेदार से साल 2021 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को युवती दिल्ली से सीधे हल्द्वानी अपने पूर्व प्रेमी के घर पहुंची. जहां वो पूर्व प्रेमी के परिवार वालों के साथ भीड़ गई. जिसके बाद युवती मुखानी थाना पहुंची और पुलिस को तहरीर सौंपी।

युवती का आरोप
तहरीर में युवती ने हल्द्वानी के बिठौरिया निवासी एक युवक को पूर्व प्रेमी बताया है. युवती ने आरोप लगाया है कि युवक आए दिन फोन पर उसे गाली गलौज करता है. इसकी शिकायत करने वो उसके घर पहुंची. जहां आरोप है कि पूर्व प्रेमी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी. साथ ही मोबाइल तोड़ने का भी आरोप है।

युवक का आरोप
वहीं, मामले में पूर्व प्रेमी की ओर से भी प्रेमिका के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई. जिसमें पूर्व प्रेमी ने आरोप लगाया है कि उसने युवती से लंबे समय से बातचीत बंद कर दी थी. इसके बाद वो उसे और उसके परिवारजनों को आए दिन फोन पर धमकाती रहती है. उसको दुराचार के झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी देती है. युवक का आरोप था कि उसके घर पहुंचकर युवती ने उसकी मां के साथ मारपीट भी की।