हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा में शामिल लोगों के गौला खनन कार्य में लगे वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए रद

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। दंगे में शामिल करीब 150 लोगों के गौला खनन कार्य में लगे वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद किए जाएंगे।

डीएम के आदेश के बाद वन निगम ने कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी तक 54 ऐसे लोग चिह्नित कर लिए हैं। दो दिन पहले डीएम वंदना की अध्यक्षता में खनन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। वनभूलपुरा के ज्यादातर लोग गौला के खनन कार्य से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: सिडकुल ड्यूटी गया बिंदुखत्ता का युवक लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई ढूंढने की गुहार

कई के वाहन गौला नदी में खनन कार्य के लिए पंजीकृत हैं। इन वाहन मालिकों पर वनभूलपुरा के उपद्रव की गाज गिरने वाली है। पुलिस के स्तर से चिह्नित इन लोगों के वाहन गौला के खनन कार्य में पंजीकृत हैं, तो उनका पंजीकरण निरस्त किया जाएगा।

डीएम के आदेश के बाद वन निगम इनके दस्तावेज खंगाल रहा है। फिलहाल ऐसे करीब 54 से ज्यादा लोग चिह्नित किए जा चुके हैं। वन निगम के अनुसार, इनकी संख्या 150 से अधिक है। रजिस्ट्रेशन निरस्त होने के बाद ये लोग गौला के खनन से बेदखल कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शासन ने IAS और PCS अफसरों के किए बंपर तबादले,…देखें लिस्ट

वनभूलपुरा की हिंसा के चलते गौला में बुग्गी से खनन के लिए बनाए गए तीनों गेट बंद कर दिए गए थे। गेट बंद होने से बुग्गी चालकों के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है। हालांकि शनिवार को राजपुरा गेट खुल गया, लेकिन अभी टनकपुर और इंदिरानगर गेट बंद हैं।

इन गेटों से करीब 300 बुग्गी के जरिए उपखनिज का उठान होता है। राजपुरा बुग्गी गेट शनिवार से खुलने से बुग्गी चालकों को थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को सभी गेट खुलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

जिला प्रशासन के आदेश के बाद उन लोगों के वाहन रजिस्ट्रेशन की डिटेल खंगाली जा रही है, जो उपद्रव में चिह्नित किए गए हैं। अभी तक ऐसे करीब 54 से ज्यादा लोग चिह्नित किए गए हैं। इनकी संख्या 150 तक होने की संभावना है। रजिस्ट्रेशन निरस्त होने के बाद ये लोग अग्रिम आदेश तक गौला से खनन नहीं कर पाएंगे।
धीरेश बिष्ट, डीएलएम, वन निगम