हल्द्वानी: यहां गोलीकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। मंगलवार की देर रात दमुआढुंगा के रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है। आरोपी और पीड़ित सभी चंपावत जिले के रहने वाले है। आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दमुआढुंगा के पनचक्की स्थित Am To PM Cafe में संजू बिष्ट, दीपक व अन्य दोस्तो के साथ मौजूद था। जहा दीपक के अवैध पिस्टल से संजू बिष्ट ने बिशन सिंह पर फायर झोंक दिया।

विक्रम सिंह निवासी मूलाकोट थाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी ने थाना काठगोदाम में आकर एक तहरीर दी गई कि उनका भाई विशन सिंह उर्फ विष्णु पनचक्की चौराहे के पास स्थित AM TO PM CAFE के किचन में संजू विष्ट , दीपक , अर्जुन , गोकुल , अंकित आदि के साथ मौजूद था जहां दीपक द्वारा लाये गये अवैध पिस्टल से संजू विष्ट ने मेरे भाई को जान से मारने की नियत से मुंह पर फायर कर जान से मारने का प्रयास किया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में नामजद आरोपियों के विरूद्द मुकदमा पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु विवेचना तत्काल उ0नि0 महेन्द्र राज चौकी प्रभारी दमुवाढूगां के सुपुर्द की गई। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में गहनता से छानबीन शुरू की और सीसीटीवी कैमरे की मदद से बिशन सिंह को गोली मारने वाले कैफे के स्वामी संजय बिष्ट और दीपक बिष्ट को अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गोला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ब्रेक फेल होने से वीरभट्टी के पास पलटी बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

अभियुक्तो से पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि कल मै अपने कमरे कलावती चौराहे से संजू के रेस्टोरेंट आ रहा था तो दो नहरिया के पास पेशाब करते समय यह गन झाङी में मिली थी जिसे लेकर मै अपने दोस्त संजू के रेस्टोरेंट एम टू पीएम पचक्की चौराहे गया तथा सोचा संजू के साथ जाकर कोतवाली में जमा कर देता हू. इसी बीच संजू व बिशन सिंह के बीच आपसी विवाद हो गया जिस कारण कारण संजू ने बिशन पर गोली चला दी और बिशन सिंह को गोली लग गयी। अभियुक्त गणो के विरूद्द थाना चम्पावत में मारपीट व लङाई झगङे का अभियोग दर्ज है। जिसका पुलिस द्वारा विवरण खंगाला जा रहा है । पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। वही गंभीर रूप से घायल बिशन सिंह का बरेली में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ब्रेक फेल होने से वीरभट्टी के पास पलटी बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

अभियुक्त का विवरण –
1- संजय सिंह बिष्ट उर्फ संजू पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सांगो थाना व तहसील पाटी जिला चम्पावत उम्र 24 वर्ष
2- दीपक सिंह बिष्ट पुत्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सनुगरा थाना पार्टी जिला चम्पावत उम्र 20 वर्ष हाल निवासी नवाबी रोड कालावती चौराहे के पास कोतवाली हल्द्वानी