हल्द्वानी: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अपने आवास में आम जनता से की मुलाकात, मौके पर ही समस्याओं का किया निराकरण

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर दिशा निर्देश दिए।

श्री भट्ट ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों को बधाई भी दी। साथ ही श्री भट्ट के आवास में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद श्री कल्पना सैनी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर ओबीसी मोर्चा द्वारा मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। श्री भट्ट ने कहा कि केंद्रीय आलाकमान ने पार्टी की कर्मठ और पुरानी कार्यकर्ता तथा ओबीसी समाज से आने वाली बहन कल्पना सैनी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है यह भाजपा में ही संभव है कि यहां पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को पार्टी समय-समय पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां प्रदान करती है श्री भट्ट ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में चौमुखी विकास कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में स्टंटबाजी और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई, कई वाहन सीज

इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, विनीत अग्रवाल, विजय मनराल, भुवन जोशी, विजय बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, संजय पांडे, मनोज पाठक, हरिमोहन अरोरा, गीता जोशी, विजयलक्ष्मी चौहान, आशा शुक्ला, विक्की पाठक, नंदन गोस्वामी, कमलेश जोशी, दिनेश खुल्बे सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।