बड़ी कामयाबी: हल्द्वानी पुलिस ने चैन स्नैचिंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, ज्वैलर भी शामिल

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी में दो अलग-अलग चैन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो शातिर लुटेरे और एक ज्वैलर शामिल हैं, जो लूटे गए सोने के गहनों को खरीदता था। यह कार्रवाई एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित विशेष टीमों द्वारा की गई, जिनकी सतर्कता और तकनीकी विश्लेषण के दम पर यह सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार 18 और 20 अप्रैल को हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी चौकी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं के गले से चैन झपट ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने इन घटनाओं के अनावरण के लिए टीमें गठित कीं। पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर में स्कूलों का समय बदला, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

टीम ने 27 अप्रैल को टांडा वैरियर क्षेत्र से दो आरोपियों फिरोज गांधी (निवासी पदमपुर, थाना मिलक, रामपुर) और मुन्ना उर्फ चुन्ना (निवासी आगापुर ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हल्द्वानी में सुनसान स्थानों पर अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। लूट के बाद गहनों को रामपुर के ही एक ज्वैलर को बेच देते थे।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 30 अप्रैल 2025: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उमेश रस्तोगी (निवासी ज्वालानगर, संचालक केआर ज्वेलर्स) को भी गिरफ्तार किया, जिसने लूटे गए गहनों को खरीदा था। यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार लुटेरों में से एक रामपुर का हिस्ट्रीशीटर है और दोनों पूर्व में कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से दो सोने के पेंडेंट और एक काले रंग की पल्सर बाइक (UP-22 KE 8487) बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लूट से मिलने वाले पैसों को आपस में बांट लेते थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई: SSP नैनीताल ने दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, महकमे में हलचल

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने इस मामले का सफल अनावरण करने पर पुलिस टीम को 2500 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही कहा है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।