लालकुआं: यहां गुरु ने मर्यादा तोड़ी शिष्या से फोन पर कर डाली अश्लील बातें, हुआ मुकदमा दर्ज

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूचौड़ स्थित लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में भूगोल संकाय के प्रोफेसर और छात्रा के बीच असाइनमेंट जमा करने के लिए फोन में वार्ता के दौरान प्रोफेसर द्वारा छात्रा से अभद्र भाषा व अश्लीलता का आडियो वायरल होने के बाद छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस प्रोफेसर को पहले हल्दूचौड़ पुलिस चौकी उसके बाद विवाद अधिक बढ़ने पर कोतवाली लालकुआं ले आई। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरसल तीन दिन पूर्व लाल बहादुर शात्री महाविद्यालय की दो छात्राओं ने असाइनमेंट जमा करने को लेकर भूगोल संकाय के प्रोफेसर जयचंद्र कुमार गौतम से फोन में वार्ता की। आरोप है कि इस दौरान प्रोफेसर ने छात्रा के साथ अश्लील बातें कर दी। शुक्रवार को प्रोफेसर व छात्रा के बीच हुई 27 मिनट की वार्ता का आडियो वायरल हो गया। आडियो वायरल होने के बाद छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख हल्दूचौड़ चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद छात्रों ने कोतवाली जाकर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल पर अश्लील वार्ता करने की धारा 354 के तहत आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
इधर लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोहर सिंह मुनोँला ने बताया कि 3 दिन पूर्व महाविद्यालय की एक छात्रा से टेलीफोन पर अश्लील बात करने का आरोप महाविद्यालय के प्रोफेसर गौतम पर छात्रा द्वारा लगाया गया था, जिसमें महाविद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू करवाई, आज पुनः दूसरी छात्रा से मोबाइल पर उक्त प्रोफेसर द्वारा अश्लील बात करने का मामला आया तो महाविद्यालय प्रशासन ने 3 दिन पूर्व के मामले में की गई जांच एवं आज हुए मामले की विस्तृत जानकारी निदेशक उच्च शिक्षा को भेज दी है। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया है कि उक्त घटनाओं के बाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल उक्त मामला क्षेत्र में दिन भर चर्चाओं का बिषय बना रहा।