लालकुआं: यहां देर रात घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दूखत्ता के संजय नगर प्रथम में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते मजदूर के मकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया। इस दौरान सभी लोग घर में सोए हुए थे गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नही हुई। वही पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

जानकारी के अनुसार बिन्दूखत्ता क्षेत्र के संजय नगर प्रथम निवासी अमित कुमार पुत्र मोहन राम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बीती रात पुरा परिवार घर में सोया हुआ था तभी लगभग रात 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते मकान में भीषण आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें तेज हुई तो पुरा परिवार जाग गया और किसी तरह घर से बाहर निकलकर सभी ने जान बचाई। पीड़ित परिवार ने आग बुझाने का प्रयास किया जिसके बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा लाखों रुपये का सामान जल चुका था। वहीं, आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है जिसके चलते उसके आगे गहरा संकट पैदा हो गया है इधर पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।