(ब्रेकिंग) हल्द्वानी: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खनिज न्यास समिति की बैठक, जर्जर स्कूलों और आंगनबाड़ियों के पुनर्निर्माण को मंजूरी

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें खनिज न्यास निधि से शिक्षा और पेयजल सुविधाओं को बेहतर करने संबंधी कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

बैठक में कुल 49 शैक्षिक कार्य और 9 पेयजल परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। यह सभी कार्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्थित जर्जर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पेयजल संकट से जूझते गांवों को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द उन विद्यालयों और केंद्रों की सूची और प्राक्कलन तैयार करें, जिनमें भवनों और मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 17 मई 2025: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन विभागों को पहले खनिज न्यास निधि से धनराशि जारी की गई थी, वे अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, उपभोग प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और थर्ड पार्टी परीक्षण रिपोर्ट 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करें। जो विभाग रिपोर्ट दे चुके हैं, उन्हें शेष 25% धनराशि जल्द जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड: रजिस्ट्री के लिए नहीं जाना पड़ेगा अब तहसील, घर से होगा सब कुछ—सरकार ने दी मंजूरी

बैठक में विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, जिला खान अधिकारी ताजवार सिंह नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।