मोटाहल्दू: यहां गौला वाहन स्वमियों एवं श्रमिकों ने की महापंचायत, डीएम को भेजा 4 सूत्रीय मांग पत्र

मोटाहल्दू। गौला खनन वाहन स्वामियों का विगत दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है, आज दर्जनों वाहन स्वामियों एवं श्रमिकों ने मोटाहल्दू में एकत्र होकर गौला नदी के लिए राज्य सरकार की खनन रॉयल्टी की दोहरी नीति एवं स्टोन क्रशरों द्वारा उप खनिज मूल्य के किराया कम दिए जाने को लेकर महापंचायत कर सरकार से त्वरित समाधान कर निस्तारण की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं होगा तो वृहद आंदोलन किया जाएगा। इस संदर्भ में वाहन स्वामियों ने 4 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

शुक्रवार को वाहन स्वामियों ने जिलाधिकारी को भेजे 4 सूत्रीय मांग पत्र में गौला नदी से आरबीएम का किराया कम से कम 40 रुपए किए जाने और पूरे सीजन एक रेट होना तथा समतलीकरण के नाम पर निकलने वाले आरबीएम की रायल्टी क्रशर के नाम पर ना जारी करने एवं खनन समिति की बैठक में वाहन स्वामियों को भी प्रतिनिधित्व किए जाने की मांग की गई।
गौरतलब है कि गौला नदी से जुड़े वाहन पिछले एक माह से हड़ताल पर है जिसके चलते श्रमिकों एवं वाहन स्वामियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान महापंचायत में प्रवीण दानू, रमेश जोशी, विपिन जोशी, डॉ बालम सिंह बिष्ट, हेमवती नंदन दुर्गापाल, हेमंत बोरा, जीवन कव्डबाल, मनोज मठवाल, चंदशेखर पंत, कमल चंद बिष्ट, हेम चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों श्रमिक एवं वाहन स्वामी उपस्थित थे।