उत्तराखंड सरकार के एक साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत

ख़बर शेयर करें 👉

विधायक डॉ मोहन बिष्ट उप जिलाधिकारी मनीष कुमार महापौर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी ने राज्य सरकार की ओर से पत्रकार रमाकांत पंत को किया सम्मानित

हल्द्वानी। उत्तराखंड आज के कुमाऊं प्रभारी रमाकांत पंत को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा एक साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत आयोजित विधानसभा क्षेत्रवार बहुउद्देशीय शिविर में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

विधायक डॉ मोहन बिष्ट हल्द्वानी नगर निगम के महापौर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला उप जिलाधिकारी मनीष कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकार रमाकांत पंत को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का प्रचार प्रसार कर देवभूमि की गौरवशाली आध्यात्मिक संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गया जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड की महान आध्यात्मिक संस्कृति को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के लिए रमाकांत पंत को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में स्टंटबाजी और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई, कई वाहन सीज

इधर पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने श्री पंत को सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह श्री पंत का ही नहीं वरन क्षेत्र के समस्त पत्रकारों का भी सम्मान है क्योंकि उनके सम्मान से पत्रकारिता का गौरव बढ़ा है लालकुआं प्रेस क्लब तथा ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारिता दिवस पर रमाकांत को सम्मानित किए जाने का भी निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

इधर उन्हें सम्मानित किए जाने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुमका, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, संध्या डालाकोटी, राजेंद्र खनवाल, युवा कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल, भुवन पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट दानी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अजय उप्रेती, वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी, प्रकाश जोशी, ओम प्रकाश अग्निहोत्री, उमेश राणा, दीप जोशी, रंजीत बोरा, मोहन जोशी, डीएन खोलिया, बसंत पांडे, शैलेंद्र सिंह, सचिन गुप्ता, हरीश भट्ट, मुकेश कुमार, राजू अनेजा, अजय अनेजा, प्रमोद बमेटा, दिनेश पांडे दानी, गौतम भटृ, मजाहिर खान, मुन्ना अंसारी, जफर अंसारी, सुनील कुमार, एजाज अहमद, दीवान बिष्ट, पंकज पांडे, संजय जोशी, जगदीश नाथ गोस्वामी, रिंपी बिष्ट, भोला दत्त कफल्टिया, जीवन पांडे, राहुल दुमका, योगेश दुमका, विक्की पाठक, उमेश पंत, नंदन राम, राहुल गुप्ता, भुवन गरवाल, रमेश जोशी, राजेंद्र अधिकारी, देवेंद्र भंडारी, गगन जोशी आदि पत्रकारों के अलावा विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा उत्तराखंड सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।