बिन्दुखत्ता में गोला नदी ने लिया विकराल रूप लोग हुए अपना आशियाना छोड़ने को मजबूर, विधायक दुमका पहुचे मौके पर, दिया मदद का आश्वासन

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। जनपद नैनीताल में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले पूरी तरीके से उफान पर हैं। काठगोदाम स्थित गौला बैराज का जलस्तर आज 90000 क्यूसेक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से बहुत अधिक है। वही गोला नदी ने विकराल रूप ले लिया है। इस बीच बिंदुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय में चार परिवारों ने सुरक्षित स्थान को पलायन कर लिया है। मौके पर पहुचे विधायक दुम्का ने क्षेत्र का जायजा लिया वहीं पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि गौला नदी में सुबह से ही 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गौला नदी के जल प्रलय से बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर रावत नगर क्षेत्रों में गौला नदी द्वारा जबरदस्त भूकटाव किया जा रहा है। इंद्रानगर द्वितीय में तटवर्ती क्षेत्र में कई ग्रामीणों के पूरे खेत गोला में समा गए है वहीं लोगों ने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में शरण ली है। उनके घर गौला की बाढ़ की जद में आ गए है।