उत्तराखंड: यहां दोस्तों संग सेल्फी खींच रहा युवक अचानक नदी में गिरा, मौत

हल्द्वानी। यहां गौला पुल पर दोस्तों संग सेल्फी खींच रहा युवक अचानक से असंतुलित होकर नदी में गिर गया। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा उसे नदी से उठाकर अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मॉर्चरी भिजवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रानगर का रहने वाला 22 वर्षीय नूर हसन पुत्र छोटे लाल अपने कुछ दोस्तों के साथ गौला पुल में घूमने के लिए गया था।उसके साथी पुल पर इधर उधर टहल रहे थे और नूर हसन पुल के किनारे जाकर सेल्फी खींचने लगा। दोस्तों ने बताया कि सेल्फी खींचते हुए अचानक से नूर हसन का पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर 30 मीटर नीचे नदी में जा गिरा। ऊंचाई से गिरने से वह बेहोश हो गया। नूरहसन के साथियों ने उसके पुल से नीचे गिरने की सूचना बनभूलपुरा पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बनभूलपुरा एस ओ प्रमोद पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगो की मदद से उन्होंने घायल नूर हसन को अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
एस ओ प्रमोद पाठक ने बताया कि यह घटना लगभग सुबह साढ़े आठ बजे की है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर युवक सेल्फी लेने गया था वह बेहद खतरनाक है। इससे पहले भी उस स्थान से कई लोगों की गिरकर मृत्यु हो चुकी है। पुलिस मृतक युवक नूर हसन के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।