बिन्दुखत्ता में आपदा प्रभावितों के लिए प्री-फेब्रिकेटेड मकान बनाने पर सेंचुरी मिल का स्वागत: दुर्गापाल

बिन्दुखत्ता। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा है कि बिंदुखत्ता में आपदा प्रभावितों के लिए सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से प्री-फैबरीकेटेड मकान बनवाने का काम कर रही है। मिल द्वारा किया जा रहा सहयोग का वह स्वागत करते हैं। मगर सरकार को आपदा में बेघर हुए लोगों को पक्के मकान बनाकर देने चाहिए।
सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है, जबकि किसानों की कई एकड़ फसल भी नदी में समाई है। ऐसे में सरकार को किसानों को पक्के मकान बनाकर देने चाहिए साथ ही जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, मगर सरकार अपने कार्य से बच रही है।