आपकी जेब पर महंगाई की एक और मार, आज से इतने रुपए महंगा हो गया गैस सिलेंडर

नई दिल्ली। मई महीने के पहले दिन महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 1 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder Price ) के भाव में 104 रुपए तक प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है.
यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 19 किग्रा कमर्शियल गैस का दाम 102.50 रुपए बढ़कर 2,355 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया. आपको बता दें कि पिछले महीने 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 268.50 रुपए बढ़े थे.
राहत की बात है कि तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ाए हैं. इससे आम आदमी को बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर का दाम 949.5 रुपए है. कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का भाव 976 रुपए, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपए है. लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 987.50 रुपए, जबकि पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1039.5 रुपए है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम
1 मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगाई हो गया. देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 104 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 102 रुपए बढ़कर 2,355 रुपए हो गई.