बूस्टर डोज: आज से 18 प्लस को लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, जानिए कितनी है कीमत

नई दिल्ली। देश में आज रविवार (10 अप्रैल) से कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज लगनी शुरू हो चुकी है। जो 18 वर्ष से ऊपर है वह किसी भी सरकारी या गैर सरकारी hospitals में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकता हैं। जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के 9 महीने पूरे कर लिए हैं, वो बूस्टर डोज ले सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इसके लिए 18 से लेकर 59 वर्ष के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए प्राइवेट सेंटरों पर पैसे देने होंगे। बता दें कि इससे पहले केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही तीसरी खुराक के लिए पात्र थे।
बूस्टर डोज में कौन सी वैक्सीन?
बूस्टर डोज के लिए आपको वही टीका लगाया जाएगा जो आपने अपनी पहली और दूसरी खुराक के तौर पर ली है। उदाहरण के लिए, यदि आपको पहली और दूसरी खुराक के समय कोविशील्ड दिया गया था, तो आपको कोविशील्ड का ही बूस्टर डोज दिया जाएगा।
इतनी होगी बूस्टर डोज कीमत
हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को छोड़कर बाकी लोगों को कोविड -19 एहतियाती खुराक के लिए भुगतान करना होगा। यह निजी टीकाकरण केंद्रों पर दिया जाएगा। शनिवार को यह घोषणा की गई थी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की एक खुराक की कीमत अब निजी hospitals को 225 रुपये होगी। पहले यह क्रमशः 600 रुपये और 1,200 रुपये प्रति खुराक थी।
ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन
कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए किसी नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वो इसलिए क्योंकि वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोग पहले से ही कोविन पर रजिस्टर्ड हैं। इसलिए आपको सिर्फ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना है। इसके लिए कोई भी को-विन पोर्टल (www.cowin.gov.in) या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। यह नियुक्ति पंजीकृत मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के माध्यम से साइन इन करने के बाद की जाएगी।