लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रस्ताव, कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। अब आप अपनी बेटियों की शादी 18 नहीं बल्कि 21 साल में कर सकेंगे। बेटियों की शादी की उम्र अब 18 से बढ़ाकर 21 साल करने संबधी प्रस्ताव को केंद्रीय कैविनेट ने मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई कैविनेट बैठक में इस प्रस्ताव सर्व सम्मति में पारित कर दिया गया। इसके लिए सरकार मौजूदा क़ानूनों में संशोधन लाएगी।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से अपने संबोधन में लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की बात कही थी। लालकिले की प्राचीर से उन्होंने कहा था कि बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए आवश्यक है कि उनकी शादी उचित समय पर ही की जाये। मौजूदा कानून के अनुसार, देश में पुरुषों के विवाह की उम्र 21 और महिलाओं की 18 साल है लेकिन सरकार अब महिलाओं को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से उनकी शादी की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके लिए सरकार स्पेशल मैरिज ऐक्ट और हिंदू मैरिज ऐक्ट में संशोधन लाएगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2020 में इसे लेकर टास्क फोर्स का गठन भी किया था। टास्क फोर्स ने उसी साल विवाह की आयु बढ़ाने के प्रस्ताव पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। समता पार्टी की पूर्व सदस्य और टास्क फोर्स की प्रमुख जया जेटली ने इसकी सिफारिश की थी। उन्होंने कहा था कि यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए था।