काठगोदाम से मुंबई के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अप्रैल से

हल्द्वानी। अब काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल तक सीधे ट्रेन का अब लोग लाभ ले सकते हैं। फिलहाल यह ट्रेन ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट साप्ताहिक रेलगाड़ी है, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेष गाड़ी का संचलन जारी किया।
09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11:00 बजे प्रस्थान करगी दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। तथा वापसी में 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेष गाड़ी का संचलन 21 अप्रैल से को प्रत्येक वृहस्पतिवार को काठगोदाम से 5:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शुक्रवार काे रात्री 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
इस विषेष गाड़ी में 20 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक शयनयान के 06, साधारण द्वितीय श्रेणाी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच तथा 01 जून से 16 जून, 2022 तक शयनयान के 08, साधारण द्वितीय श्रेणाी के 02, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 लगाये जायेंगे।