उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक दिल्ली तलब, इन मुद्दों पर बातचीत संभव

देहरादून। राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के एजेंडे के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से उत्तराखंड के सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलावा मिला, तो राज्य में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के दिल्ली पहुंचने की खबर भी आ गई. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा भी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.
कांग्रेस के सभी 19 विधायक आज 21 जून को दिल्ली पहुंच सकते हैं. भारत बंद के बाद कांग्रेस विधायकों के दिल्ली पहुंचने की रणनीति को लेकर कई तरह के राजनीतिक क़यास लगाए जा रहे हैं.
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम और राहुल गांधी से हो रही ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस जो बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बना रही है, उसमें शामिल होने के लिए उत्तराखंड के सभी नेताओं को बुलाया गया है. चूंकि उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था इसलिए कांग्रेस के तमाम विधायक अब तक दिल्ली नहीं जा सके थे, लेकिन सत्र के पहले ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ज़रूर दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने वहां विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था.
कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि संगठन के महामंत्री केसी वेणुगोपाल से भी इस दौरान उनकी मुलाकात संभव है. इस मुलाकात में संगठन के विस्तार की रणनीति के साथ ही चंपावत उपचुनाव में मिली करारी हार के कारणों और ज़िम्मेदारियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इस चुनाव से पहले और इसके नतीजों के बाद कांग्रेस के भीतर कलह होने के आरोप और बातें सामने आई थीं.
चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी और कांग्रेस की ज़मानत ज़ब्त हो गई थी. कांग्रेस प्रत्याशी ने भी एक से ज़्यादा मौकों पर आरोप लगाए थे कि पार्टी ने एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़वाया. बताया जा रहा है कि इन तमाम बातों के मद्देनज़र दिल्ली में अब उत्तराखंड के बड़े नेताओं के बीच सामंजस्य बनाने पर भी बातचीत हो सकती है.