रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला: सभी यात्री ट्रेन से हटेगा स्पेशल ट्रेन का टैग, घटेगा किराया

ख़बर शेयर करें 👉

नई दिल्ली। रेलवे ने ट्रेनों की स्पेशल श्रेणी को खत्‍म कर दिया है। अब ट्रेनों का संचालन पुराने नंबर और पुराने किराए पर ही किया जाएगा। इसके बाद स्पेशल ट्रेन के नम्बर से ‘0’ हट जाएगा और सारी ट्रेन प्री-कोविड ट्रेन की तरह पुराने नम्बर से चलेंगी। रेलवे का किराया भी जो कोविड से पहले था वही लागू होगा। रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘विशेष’ टैग हटाने तथा महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का शुक्रवार को एक आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला, इस दिन रहेगा राजकीय अवकाश घोषित

करीब 21 माह पहले जब कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में ढील दी गई थी, रेलवे केवल विशेष ट्रेनें चला रहा है। इसकी शुरुआत लंबी दूरी की ट्रेनों से हुई थी और अब, यहां तक कि कम दूरी की यात्री सेवाओं को ‘थोड़ा अधिक किराए’ वाली विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है ताकि ‘लोगों को अनावश्यक यात्रा से हतोत्साहित’ किया जा सके। रेलवे बोर्ड का आदेश जोनल मुख्यालय बिलासपुर पहुंच गया है। इसमें कहा गया है कि ट्रेनें अब अपने नियमित नंबर के साथ परिचालित की जाएंगी और किराया कोविड पूर्व दर जैसा सामान्य हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला, इस दिन रहेगा राजकीय अवकाश घोषित

उल्लेखनीय है कि स्पेशल कैटेगरी ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों के मुकाबले 30 फ़ीसदी ज़्यादा है। फिलहाल रेलवे की 95 फीसदी मेल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर लौट चुकी हैं। लेकिन इनमें से करीब 25 फीसदी ट्रेनें अभी भी स्पेशल कैटेगरी में चल रही हैं और इन ट्रेनों में 30 फीसदी ज्‍यादा किराया लागू है। इसके अलावा, पैसेंजर ट्रेनों में भी करीब 70 फीसदी ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है, जिससे उनके लिए भी मुसाफ़िरों को ज्‍यादा किराया चुकाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला, इस दिन रहेगा राजकीय अवकाश घोषित

बोर्ड के आदेश में यह स्पष्ट नहीं है कि जो यात्री टिकट की एडवांस बुकिंग अधिक कीमत पर देकर करा चुके हैं उनकी अतिरिक्त राशि वापस होगी या नहीं।