नेपाल ने सीमा खोलने का किया ऐलान, अब भारतीय पर्यटकों को नेपाल जाने के लिए मिलेगी छूट

नेपाल की शेरबहादुर देउबा सरकार ने पिछले मंगलवार को सीमा खोलने का एलान किया था। जिसकी शुरुवात रविवार से हो गई है। सीमा पर भारतीय पर्यटकों को अब सीडीओ से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी, वह टीकाकरण के कागजात, कोविड टेस्ट और एक आईडी सरहद पर नेपाली सुरक्षा अधिकारियों को दिखा कर नेपाल में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं।
नेपाल सरकार के इस निर्णय से पर्यटन से जुड़े लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई है। पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार चरणबद्ध तरीके से सीमा को खोल रही है। जल्द निजी वाहनों का आवागमन भी शुरू हो जाएगा।