बड़ी खबर: जम्मू के किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत दो लोग घायल

जम्मू के किश्तवाड़ में सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में पायलट समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन जवान सवार थे। बचाव के लिए टीमों को मौके पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह किश्तवाड़ का बेहद दुर्गम इलाका है। जहां पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।