यूक्रेन फंसे उत्तराखंडियों की वापसी शुरू, पहला दल पहुंचा रोमानिया

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी शुरू हो गई है। इनमें कई छात्र भी शामिल है। खबरों के मुताबिक भारतीय छात्रों का पहला जत्था चेर्निस से यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए रवाना हो गया है। पश्चिमी यूक्रेन के Lviv और Chernivtsi में विदेश मंत्रालय के कैंप सक्रिय हो गए हैं। इन खबरों को पुख्ता करती कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई है कि जिसमें 25 से 30 भारतीय छात्र वतन वापसी पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों में बड़ी संख्या में उत्तराखंड राज्य के छात्र के अलावा कई लोग शामिल है। राज्य में 95 शिकायतें अब तक प्राप्त हुई है। यूक्रेन में फंसे हुए लोगों की सूचना देने के लिए पुलिस महानिरीक्षक पी.रेणुका देवी (मो. न. 7579278144) और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार (मो. न. 983778889) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी में लगातार इस मामले पर नज़र बनाए हुए है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत की,एनएसए डोभाल ने मुख्यमंत्री धामी को यूक्रेन में रह रहे उत्तराखण्ड के छात्रों और अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इसी के साथ सीएम धामी यूक्रेन में निवासरत लोगों के स्वजनों से भी फोन पर बात की है। मुख्यमंत्री ने उनसे धैर्य बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड वासियों की सुरक्षा और उन्हें वापसी लाने को लेकर निरंतर केंद्र सरकार के अधिकारियों से भी बात कर रहे है। उन्होंने कहा हैं कि राज्य सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है कि हर उत्तराखंडवासी सकुशल अपने वतन लौट सके।