राशिफल: क्या कहते है आप के सितारे, देखें आप अपने दिन को और बेहतर बना सकते हैं

ख़बर शेयर करें 👉

मेष– सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर, व्‍यापारिक तौर पर भी आप सही चलते हुए दिख रहे हैं। शनि से सम्‍बन्धित वस्‍तुओं का जैसे कोई नीली वस्‍तु, नीला कपड़ा आदि दान करें। सरसों का तेल, तिल का तेल या तिल भी दान कर सकते हैं।

वृषभ– अभी मन थोड़ा परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ ठीक है। मानसिक स्थिति थोड़ी परेशान करने वाली है। थोड़े खर्चे हो सकते हैं। बाकी कोई बहुत विषम परिस्थिति नहीं है। लाल वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

मिथुन– रुक हुआ धन मिलने का योग है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक तौर पर भी आप सही चलते दिख रहे हैं। कोई भी लाल वस्‍तु जैसे मसूर की दाल इत्‍यादि दान करें।

कर्क– शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक तौर पर आप सही चल रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करना अच्‍छा होगा।

सिंह– आपका भाग्‍य साथ देगा। धार्मिक बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लेकिन उर्जा का स्‍तर थोड़ा कम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार सही चलेगा लेकिन प्रेम में थोड़ा ध्‍यान देकर आगे बढ़ना है। अपने या संतान पर कोई रिस्‍क नहीं लेना है। पीली वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

कन्‍या– जोखिम बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक कर चल रहे हैं। प्रेम की स्थिति भी ठीक-ठाक बनी रहेगी। कोई लाल दान करें।

तुला– नवप्रेम का आगमन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। व्‍यवसायिक तौर पर कुछ अच्‍छी चीजें होंगी। अद्भुत है। सब कुछ सही चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें। कोई लाल वस्‍तु अर्पित करें।

वृश्चिक– शत्रु से उपद्रव की आशंका है। परेशान करने की कोशिश होगी लेकिन किसी की एक नहीं चल पाएगी। आप उन पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक तौर पर सही चलने लगा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु– व्‍यापारिक पद-प्रतिष्‍ठा अच्‍छी चलेगी। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रह सकता है। व्‍यापारिक तौर पर आप सही चलेंगे। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर– घर में कलह की स्थिति बन रही है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका भी रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी सही दिख रहा है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ– पराक्रम रंग लाएगा। जो आपने डिजाइन किया, सोचा है उसे लागू करें। नाक, कान, गला की दिक्‍कत दिख रही है। इस हिसाब से स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मीन– धन में वृद्ध‍ि होगी।वाणी अनियंत्रित न होने पाए, प्रेम का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यवसाय ठीक-ठाक दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।