उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों का तबादला, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में किए जा रहे सुधारों का लाभ विभाग के कर्मचारियों को मिल रहा है। हाल ही में डॉक्टरों की पदोन्नति के बाद अब फार्मासिस्टों की पदोन्नति और नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। विभाग ने 75 चीफ फार्मासिस्टों का प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में तबादला करने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : हरिद्वार में डॉक्‍टर का शव मिलने से सनसनी, हत्‍या की आशंका

स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव अनुराधा पाल ने तबादला आदेश जारी करते हुए सभी फार्मासिस्टों को तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थल पर सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय विभाग के कार्यों को और अधिक सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से लिया गया है।

पदोन्नति और तबादले का विवरण:
– फार्मेसी अधिकारी (फार्मासिस्ट) के पद से मुख्य फार्मेसी अधिकारी (चीफ फार्मासिस्ट) के पद पर पदोन्नति दी गई है।
– 75 चीफ फार्मासिस्टों को प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बजट 2025: क्या सस्ता, क्या महंगा, वित्त मंत्री ने किसको क्या दिया?

स्वास्थ्य सचिव की भूमिका:
स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार की मुस्तैदी और कुशल नेतृत्व के कारण विभाग में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। इन प्रयासों से विभाग के कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  01 फरवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियों का हाल

निर्देश:
अपर सचिव अनुराधा पाल ने सभी फार्मासिस्टों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर अपनी सेवाएं शुरू करें।
यह कदम उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।