उत्तराखंड में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट, कई जिलों में नारंगी व पीली चेतावनी जारी

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को पूरे राज्य में बारिश के साथ आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।

केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए नारंगी अलर्ट जारी किया है, जहां तेज आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने, ओलावृष्टि और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां स्मार्ट मीटर विवाद में पूर्व विधायक समेत 25 लोगों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला

वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में आंधी-तूफान और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गई है।
राज्य के पर्वतीय जिलों में कई स्थानों पर और मैदानी जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचा युवक,…देखिए वीडियो

राज्य की अनंतिम राजधानी देहरादून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चल सकती है। देहरादून में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।