महाशिवरात्रि पर हुई घोषणा: 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

उखीमठ। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 2 मई सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण घोषणा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर केदारनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद की गई।
इस अवसर पर केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी भीमाशंकर लिंग सहित बदरी-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारी, तीर्थ-पुरोहित और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हर साल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है। शीतकाल में बाबा की गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में विराजमान रहती है, जहां भक्तजन दर्शन कर सकते हैं।
बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर साल उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पवित्र धाम की यात्रा करते हैं। इस बार भी यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
यात्रा की तैयारियां तेज
उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने यात्रा की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को मौसम संबंधी जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलने की सलाह दी गई है। प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।