उत्तराखंड: विधानसभा में विवादित बयान पर बवाल, प्रेमचंद अग्रवाल ने मांगी माफी

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। उनके कथित रूप से पहाड़ी समाज के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस और विभिन्न संगठनों ने राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं। एवरग्रीन स्कूल के संस्थापक एलडी पाठक का हृदय गति रुकने से हुआ निधन

लगातार बढ़ते विरोध के बीच अब मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए खेद प्रकट किया है। अग्रवाल ने कहा, “उत्तराखंड में रहने वाले सभी लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं। अनजाने में यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं हृदय से खेद प्रकट करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उनका उद्देश्य उत्तराखंड की विविधता को एक “गुलदस्ते की खूबसूरती” के रूप में दिखाना था।

यह भी पढ़ें 👉  23 फरवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

हालांकि, विपक्ष और प्रदर्शनकारी संगठनों ने अग्रवाल के खेद को नाकाफी बताते हुए कार्रवाई की मांग जारी रखी है। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले को शांत करने के लिए आगे क्या कदम उठाती है।