(बड़ी खबर) उत्तराखंड के एक ही परिवार के सात लोगों ने पंचकूला में खाया जहर, जांच में सामने आई बड़ी वजह

देहरादून। पंचकूला में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के सात सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। सभी को बेसुध हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, मां, पत्नी और तीन बच्चों (दो बेटियां, एक बेटा) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था और पंचकूला के सेक्टर-27 में किराये पर रह रहा था।
पुलिस को परिवार के करीबी लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रवीण मित्तल पर भारी कर्ज था। उन्होंने हाल ही में देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था, जिसमें उन्हें भारी घाटा हुआ। आमदनी के सभी रास्ते बंद हो चुके थे और घर में खाने तक की दिक्कत आ गई थी। इन परिस्थितियों से परेशान होकर पूरे परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि जहर खाने के बाद परिवार के छह लोग घर के बाहर खड़ी एक कार में बैठे थे। रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी कि एक गाड़ी में कुछ लोग तड़प रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सेक्टर-26 स्थित ओजस अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, घर से एक और सदस्य तड़पते हुए बाहर निकला, जिसे सेक्टर-6 सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी उसकी जान नहीं बच सकी।
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सभी लोग जहर खाने के बाद गाड़ी में बैठे थे या कहीं बाहर से लौटकर आए थे और वहीं जहर खाया। मामले में विस्तृत जांच जारी है।