बिंदुखत्ता: यहां गैस सिलेंडर फटने से झोपड़ी मे लगी आग, हजारों का सामान जलकर खाक

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता स्थित गांधीनगर में देर शाम एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखे दो सिलेंडर फट गए जिसके चलते आसपास के गेहूं के फसल भी जलकर खाक हो गए, यहां तक कि आग से 4 मवेशियों की मौत हो गई। स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। देर रात्रि में क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट व तहसीलदार सचिन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। वही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
जानकारी के अनुसार बिंदखत्ता के गांधीनगर प्रथम निवासी फतेह सिंह के मकान में गुरुवार की देर शाम अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और आग घर के गैस सिलेंडर ने भी पकड़ ली, जिसके चलते उक्त सिलेंडर फट गया, और पूरा घर आग के गोले में तब्दील हो गया। जिसके चलते 4 मवेशियों की भी जलकर मृत्यु हो गई। पूरा सामान, राशन व घर में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया। परिजनों ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। सिडकुल रुद्रपुर से आई दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, परंतु तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।